scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशतेलंगाना: सचिवालय के पास लगे इजराइली झंडे को हटाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

तेलंगाना: सचिवालय के पास लगे इजराइली झंडे को हटाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

हैदराबाद, 17 मई (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता के मद्देनजर सचिवालय में सरकार द्वारा लगाए गए इजराइली राष्ट्रीय ध्वज को हटाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, इस सप्ताह दो बार इजराइली ध्वज हटाया गया और दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए।

पहला मामला 12 मई को एक महिला पुलिस अधिकारी की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था।

महिला अधिकारी ने कहा था कि उसने सोशल मीडिया पर सूचना मिलने के बाद उस स्थान की जांच की और पाया कि इजराइली ध्वज गायब है।

पुलिस ने बताया कि बाद में एक नया झंडा लगाया गया।

दूसरा मामला 16 मई को एक अन्य अधिकारी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया, जिसे 14 मई को इजराइली ध्वज गायब मिला था।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पेशे से बाइक मैकेनिक जाकिर को 16 मई को दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपने कृत्य का वीडियो भी कथित तौर पर पोस्ट किया था।

इसने बताया कि अब तक केवल गिरफ्तार व्यक्ति ही इस घटना में शामिल पाया गया है और उसके कृत्य की वजह तथा घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सहित अन्य पहलुओं से जुड़ी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, 12 मई को दर्ज मामले के सिलसिले में अपराधी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

दोनों मामलों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता यहां 10 मई को शुरू हुई थी और 31 मई तक जारी रहेगी।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments