scorecardresearch
Monday, 17 November, 2025
होमदेशतेलंगाना सरकार सऊदी अरब बस हादसे के बाद राहत दल भेजेगी, पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

तेलंगाना सरकार सऊदी अरब बस हादसे के बाद राहत दल भेजेगी, पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

Text Size:

हैदराबाद, 17 नवंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार ने सोमवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में एक टीम को सऊदी अरब में बस दुर्घटना के बाद राहत कार्यों में समन्वय के लिए वहां भेजने का निर्णय लिया। बस दुर्घटना में शहर के कई निवासी मारे गए हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य सरकार ने सऊदी अरब में धार्मिक परंपराओं के अनुसार मृतकों का अंतिम संस्कार करने और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का भी फैसला किया है।

इसमें कहा गया है कि प्रत्येक पीड़ित परिवार से दो सदस्यों को सऊदी अरब ले जाया जाएगा।

बयान के मुताबिक अजहरुद्दीन के नेतृत्व वाली टीम में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक विधायक और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक अधिकारी शामिल होंगे।

इस बीच, तेलंगाना हज कमेटी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पीड़ितों में 10 बच्चे भी शामिल हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक चार ट्रैवल एजेंसियों की सेवाओं का उपयोग करने वाले जायरीन उमराह के लिए मदीना जा रहे थे, तभी मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुफरीहाट में स्थानीय समयानुसार रात लगभग 1.30 बजे वे दुर्घटना का शिकार हो गए।

हैदराबाद पुलिस ने सोमवार को प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि बस के एक तेल टैंकर से टकरा जाने के कारण कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकतर हैदराबाद के थे।

हालांकि, सऊदी अरब के अधिकारियों और भारत सरकार की ओर से हताहतों के बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

भाषा धीरज वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments