scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशतेलंगाना सरकार काकतीय वंश के समृद्ध इतिहास को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित करेगी

तेलंगाना सरकार काकतीय वंश के समृद्ध इतिहास को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित करेगी

Text Size:

हैदराबाद, पांच जुलाई (भाषा) काकतीय राजवंश के समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए तेलंगाना सरकार आगामी सात जुलाई से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम आयोजित करेगी।

तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव, राज्य के पर्यटन, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री वी श्रीनिवास गौड़ और अन्य ने मंगलवार को इस कार्यक्रम से जुड़ी विवरणिका जारी की।

गौड़ ने ट्वीट किया, ‘काकतीय वैभव सप्तम’ नाम का यह कार्यक्रम सात से 13 जुलाई तक चलेगा।

काकतीय राजवंश ने 12वीं और 14वीं शताब्दी के दौरान वर्तमान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश क्षेत्र पर हुकूमत की थी। उसकी राजधानी तेलंगाना स्थित वारंगल हुआ करती थी।

काकतीय शासनकाल में निर्मित तालाबों का इस्तेमाल आज भी किया जाता है। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार ने अपनी ‘मिशन काकतीय’ योजना के तहत इनमें से कई तालाबों को पुनर्जीवित किया है।

काकतीय-युग की विशिष्ट शैली की भव्य वास्तुकला वारंगल के पास स्थित हजार स्तंभ मंदिर और रामप्पा मंदिर में देखी जा सकती है।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments