scorecardresearch
Wednesday, 19 June, 2024
होमदेशतेलंगाना सरकार ने जिलाधिकारियों में फेरबदल किया

तेलंगाना सरकार ने जिलाधिकारियों में फेरबदल किया

Text Size:

हैदराबाद, 15 जून (भाषा) तेलंगाना सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन कर शनिवार को जिलाधिकारियों में फेरबदल किया।

पिछले साल दिसंबर में राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद यह जिलाधिकारियों में पहला बड़ा फेरबदल है।

इस बीच, राज्य सरकार जनस्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए सहायक शल्य चिकित्सकों के 531, प्रयोगशाला तकनीशियन के 193 तथा नर्स के 31 पदों को शीघ्र भरेगी।

शनिवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का ध्यान लोगों के वास्ते स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने पर रहा है इसलिए सिविल सहायक चिकित्सक, प्रयोगशाला तकनीशियन और स्टाफ नर्स की रिक्तियों को भरने के लिए शीघ्र अधिसूचनाएं जारी की जाएंगी।

अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ यहां सरकार के कमान नियंत्रण केंद्र में पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मानसून के आगमन के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने का निर्देश दिया।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments