हैदराबाद, 21 सितंबर (भाषा) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक निजी स्कूल की 29 वर्षीय शिक्षिका ने दो पुरुष सहकर्मियों द्वारा परेशान किए जाने के बाद अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 19 सितंबर को हुई और महिला के पति ने आदिबटला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके स्कूल के दो शिक्षक उसे परेशान कर रहे थे और उसके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे, जिसके कारण उसने फांसी लगा ली।
पुलिस के मुताबिक, मृतका विज्ञान विषय की शिक्षिका थी और उसका ताल्लुक असम था।
पुलिस आधिकारियों ने बताया कि महिला का पति कारोबार के सिलसिले में असम में था और उसे पुलिस ने उसकी पत्नी की मौत की सूचना दी।
शिकायतकर्ता ने 20 सितंबर को दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि दोनों शिक्षक पिछले छह महीने से उसकी पत्नी को परेशान कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि 15 सितंबर को उसके असम जाने के बाद उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार और बढ़ गया, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा पारुल नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.