हैदराबाद, 28 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने सोमवार को कहा मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी पिछड़े वर्गों को 42 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले विधानसभा विधेयक पर मंजूरी का अनुरोध करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के लिए समय मांगेंगे। मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सोमवार रात राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री प्रभाकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों और शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों में पिछड़े वर्गों (बीसी) को 42 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए पार्टी लाइन से ऊपर के सांसदों समेत राष्ट्रीय स्तर पर सभी मित्र दलों से समर्थन हासिल करने का फैसला किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी राष्ट्रपति से मुलाकात की कोशिश कर रहे हैं।
भाषा योगेश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.