scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर टिप्पणी के लिए सरमा को हटाने की प्रधानमंत्री से की अपील

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर टिप्पणी के लिए सरमा को हटाने की प्रधानमंत्री से की अपील

Text Size:

हैदराबाद,12 फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को अपील की कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को बर्खास्त करें ।

राव ने यहां से 55 किलोमीटर दूर रायगिरि में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक के हिजाब विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि बेंगलुरु, जिसे भारतीय सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है,उसे ‘कश्मीर घाटी’ में बदला जा रहा है।

राव ने सरमा के बयान के लिए उन पर निशाना साधते हुए कहा ,‘‘ मोदीजी,क्या यही हमारी भारतीय संस्कृति है? क्या यही वेदों, महाभारत ,रामायण और भगवद् गीता में सिखाया गया है? मैं भाजपा अध्यक्ष नड्डा जी से प्रश्न करता हूं कि क्या यही हमारी संस्कृति है?’’

राव ने सरमा को हटाने की मांग करते हुए कहा,‘‘…..क्या कोई मुख्यमंत्री इस तरह से बात करता है? हर बात की सीमा होती है। आप अहंकारी हैं? तमाशा कर रहे हैं, आपको लगता है कि लोग चुप रहेंगे।’’

दरअसल सरमा ने सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत मांगने, कोविड रोधी टीके की प्रभावकारिता के बारे में प्रश्न करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ शुक्रवार को उत्तराखंड में कुछ टिप्पणियां की थीं।

सरमा ने कहा था कि क्या कभी भाजपा ने उनसे ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बेटा होने’’ के सुबूत मांगे।

असम के मुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है।

अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए राव ने कहा,‘‘ क्या यही भाजपा की संस्कृति है? क्या यही हिंदू धर्म और संस्कृति है,मैं एक भारतीय होने के नाते यह मांग कर रहा हूं। मैं शर्मसार हूं। यह देश के लिए अच्छा नहीं है। आप को क्या लगता है कि हम हाथ बांधे चुप रहेंगे।’’

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद पर राव ने कहा कि देश का शांति पूर्ण माहौल बिगड़ गया है, कोई निवेश नहीं आएगा और न ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा,‘‘ कर्नाटक में क्या हो रहा है?….बेंगलुरु, भारत के सिलिकॉन वैली को धार्मिक कट्टरता से कश्मीर घाटी में तब्दील किया जा रहा है…..अगर देश की पारिस्थितिकी तथा शांति के ताने बाने को बर्बाद किया जाएगा तो निवेश के लिए कौन आएगा और रोजगार के अवसर कैसे पैदा होंगे।’’

भाषा शोभना उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments