scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री ने परिसीमन पर द्रमुक के रूख का किया समर्थन

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने परिसीमन पर द्रमुक के रूख का किया समर्थन

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने संसदीय क्षेत्रों के प्रस्तावित परिसीमन के विरोध में द्रमुक का साथ देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह कांग्रेस आलाकमान से अनुमति लेने के बाद चेन्नई में होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

रेड्डी ने यह टिप्पणी तमिलनाडु के मंत्री टी के नेहरू के नेतृत्व में द्रमुक प्रतिनिधिमंडल द्वारा यहां उनसे मुलाकात करने और उन्हें बैठक में आमंत्रित करने के बाद की।

रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के रुख का स्वागत करता हूं। बैठक में शामिल होने के लिए मुझे (कांग्रेस) आलाकमान से अनुमति लेनी होगी। सैद्धांतिक रूप से, मैं इसमें शामिल होने के लिए सहमत हूं।’’

इस महीने के प्रारंभ में स्टालिन ने रेड्डी समेत सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर परिसीमन प्रक्रिया के खिलाफ एक संयुक्त कार्रवाई समिति बनाने को कहा था।

रेड्डी ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार परिसीमन के नाम पर दक्षिणी राज्यों के खिलाफ ‘षड्यंत्र’ कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘परिसीमन दक्षिण के लिए नुकसानदेह होगी…। हम किसी भी कीमत पर परिसीमन को स्वीकार नहीं करेंगे।’’

रेड्डी ने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिणी राज्य उत्तरी राज्यों की तुलना में अधिक कर देते हैं और ‘राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ दे रहे हैं।’

उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि दक्षिण भारत में भाजपा की कोई मौजूदगी नहीं है, इसलिए वह परिसीमन के जरिए दक्षिण भारत से अपना हिसाब चुकता करना चाहती है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले दक्षिणी राज्यों को आश्वासन दिया था कि निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद वे ‘एक भी सीट’ नहीं खोएंगे।

स्टालिन ने संसदीय क्षेत्रों के प्रस्तावित परिसीमन पर चर्चा के लिए 22 मार्च को एक बैठक बुलाई है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments