scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशतेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय छात्रों से की बातचीत

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में भारतीय छात्रों से की बातचीत

Text Size:

हैदराबाद, 29 जनवरी (भाषा) हार्वर्ड विश्वविद्यालय में छह दिवसीय नेतृत्व कार्यक्रम में भाग ले रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने वहां अध्ययनरत भारतीय छात्रों से बातचीत की तथा उनसे भारत एवं तेलंगाना के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, रेड्डी ने बृहस्पतिवार को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के भारतीय छात्रों के निमंत्रण पर उनसे मुलाकात की। यह संवाद उन्होंने छात्रों की दिन की कक्षाएं और असाइनमेंट पूरे करने के बाद किया।

मुख्यमंत्री ने छात्रों के करियर और उनके समक्ष मौजूद चुनौतियों को समझने के साथ-साथ कई पेशेवर विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपनी सफलता का मंत्र भी साझा किया।

रेड्डी ने अपनी सरकार की ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ परिकल्पना की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से कहा कि वे अपने नेटवर्क और प्रतिभा का उपयोग भारत की विकास गाथा में योगदान देने के लिए करें। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे हैदराबाद और तेलंगाना के अवसरों और क्षमताओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करते हुए ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाएं।

भाषा मनीषा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments