scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशतेलंगाना मंत्रिमंडल की बैठक अब 28 जुलाई को होगी

तेलंगाना मंत्रिमंडल की बैठक अब 28 जुलाई को होगी

Text Size:

हैदराबाद, 25 जुलाई (भाषा) तेलंगाना मंत्रिमंडल की शुक्रवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर 28 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और उनके कई मंत्रिमंडलीय सहयोगी दिल्ली दौरे पर हैं जिसके कारण बैठक स्थगित की गई है।

मुख्यमंत्री रेड्डी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य सरकार द्वारा 42 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की सिफारिश कर सामाजिक न्याय के लिए शुरू किए गए ‘नये आंदोलन’ की जानकारी दी।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोम्मा महेश कुमार गौड़, एआईसीसी प्रभारी मीनाक्षी नटराजन सहित पार्टी के विधायक और मंत्री भी मौजूद थे।

भाषा राखी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments