हैदराबाद, 17 मार्च (भाषा) तेलंगाना विधानसभा ने सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों, रोजगार और ग्रामीण एवं शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने संबंधी दो विधेयक पारित कर दिए।
मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने विधेयकों का समर्थन करने के लिए सभी दलों के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि वे पिछड़ी जातियों को 42 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए संसद की मंजूरी सुनिश्चित करने के प्रयास का नेतृत्व करेंगे (क्योंकि पिछड़े वर्गों के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा का उल्लंघन करेगा)।
उन्होंने प्रस्ताव रखा कि सभी दलों के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण को 23 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का अनुरोध करें।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार और भाजपा विधायकों से प्रधानमंत्री से मुलाकात का समय दिलाने में मदद करने का आग्रह किया।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.