नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) सरकारी नौकरियों के लिए कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर उठे विवाद के बीच एसएससी के चेयरमैन एस. गोपालकृष्णन ने सोमवार को कहा कि सभी “तकनीकी और परिचालन संबंधी मुद्दों” को सुलझाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा लागू की गई नई प्रणाली का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है तथा आगामी संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा से ऐसी बाधाओं के दूर होने की उम्मीद है।
यह दावा राष्ट्रीय राजधानी और देश के कुछ अन्य हिस्सों में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों और कोचिंग संस्थानों द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच आया है, जिन्होंने 24 जुलाई से दो अगस्त तक आयोजित चयन पद/चरण 13 परीक्षा, 2025 के संचालन के दौरान तकनीकी और परिचालन संबंधी गड़बड़ियों और उम्मीदवारों के घरों से दूर (कुछ मामलों में 500 किमी) स्थित परीक्षा केंद्रों सहित विभिन्न समस्याओं का सामना करने का दावा किया है।
गोपालकृष्णन ने यहां कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “तकनीकी एवं परिचालन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, तथा आगामी सीजीएल परीक्षाओं के बाद ऐसी किसी भी बाधा की आशंका नहीं है।”
उन्होंने कहा, “संबंधित संस्थाएं, चाहे वे ईसीए (परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी) हों या सामग्री प्रदाता, सख्त सेवा स्तरीय समझौतों के अधीन हैं और प्रदर्शन में किसी भी कमी के लिए निवारक दंड का सामना करती हैं।”
आयोग केंद्र सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है, जिसका प्राथमिक कार्य विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में अराजपत्रित पदों के लिए चयन करना है।
विरोध प्रदर्शनों का उल्लेख करते हुए गोपालकृष्णन ने कहा कि हाल ही में आयोजित प्रथम चयन पद परीक्षा में लगभग 5.5 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को 194 में से दो स्थानों पर परीक्षा रद्द कर दी गयी थी और फिर पुनर्निर्धारित किया गया था।
गोपालकृष्णन ने कहा, “विस्तृत लॉग विश्लेषण के बाद लगभग 59,000 ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान की गई है, जिनके लिए चयन पद परीक्षाएं 29 अगस्त को तीन विशेष पाली में निर्धारित की गई हैं।”
हालांकि, उन्होंने कहा कि छह से आठ अगस्त तक स्टेनोग्राफर पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं बिना किसी बाधा के आयोजित की गईं और दोहराया कि सीजीएल परीक्षा से व्यवधान दूर होने की उम्मीद है, जिसे सितंबर के मध्य तक स्थगित कर दिया गया है।
कुछ अभ्यर्थियों को दूरस्थ परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाने के बारे में चेयरमैन ने कहा कि पिछली परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी टीसीएस के पास कई केंद्र हैं, जहां वे प्रति पाली अधिक सीटें उपलब्ध करा सकते हैं।
भाषा प्रशांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.