scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशतकनीकी खराबी या खराब मौसम? इमरान खान के फ्लाइट की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

तकनीकी खराबी या खराब मौसम? इमरान खान के फ्लाइट की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

इमरान खान ने इमरजेंसी लैंडिंग के बाद गुजरांवाला के लिए अपनी आगे की यात्रा रोड के जरिए तय की.

Text Size:

गुजरांवालाः पाकिस्तानी स्थानीय मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के हवाई जहाज को बीच हवा में तकनीकी खराबी के कारण शनिवार को इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी. लोकल टीवी का हवाला देते हुए डेली पाकिस्तान ने कहा कि वह शनिवार को एक रैली को संबोधित करने के लिे गुजरांवाला जा रहे थे.

खबर के मुताबिक हवाई जहाज के पायलट ने उसके बाद कंट्रोल टावर से संपर्क किया और हवाई जहाज को सुरक्षित तरीके से उतारने में सफल रहा. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि खान ने इमरजेंसी लैंडिंग के बाद गुजरांवाला के लिए अपनी आगे की यात्रा रोड के जरिए तय की.

पीटीआई नेता अजहर मशवानी के हवाले से डेली पाकिस्तान ने कहा, ‘इमरान खान का हवाई जहाज खराब मौसम के कारण टेकऑफ करने के बाद इस्लामाबाद लौट आया.’

इमरान खान ने कहा, ‘मैं उन लोगों को संबोधित कर रहा हूं जो सत्ता में हैं. मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप देश और अर्थव्यवस्था को जिस तरह से नीचे ले जा रहे हैं. मैं जानता हूं कि आप अपने आपको न्यूट्रल कहते हैं लेकिन देश जिस तरह से नीचे जा रहा है उसके लिए लोग आपको जिम्मेदार ठहराएंगे. वे आपको जिम्मेदार ठहराएंगे क्योंकि आप उसे रोक सकते हैं.’

बता दें कि एक महिला जज के खिलाफ विवादित बयान देने के कारण इमरान खान अदालत की अवमानना के चार्जेज का भी सामना कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘हीरे तो सस्ती चीज हैं’, इमरान खान तो सबसे ताकतवर संस्था का वर्चस्व तोड़ने का इरादा रखते हैं


 

share & View comments