scorecardresearch
Monday, 3 June, 2024
होमदेशकेन्या में लापता भारतीयों के मामले में जांचकर्ताओं की टीम ने नैरोबी का दौरा किया

केन्या में लापता भारतीयों के मामले में जांचकर्ताओं की टीम ने नैरोबी का दौरा किया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि 23 जुलाई के बाद से केन्या में दो भारतीय मोहम्मद जैद सामी किदवई और जुल्फिकार अहमद खान लापता हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि जुलाई के बाद से लापता दो भारतीयों के मामले में केन्याई पक्ष ने सभी संभव मदद की पेशकश की है और इस मामले में पिछले महीने भारतीय जांचकर्ताओं का एक दल नैरोबी गया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि 23 जुलाई के बाद से केन्या में दो भारतीय मोहम्मद जैद सामी किदवई और जुल्फिकार अहमद खान लापता हैं.

उन्होंने कहा कि इस मामले में केन्याई प्रशासन सक्रियता से जांच कर रहा है और 1-3 नवंबर के बीच भारतीय जांचकर्ताओं का एक दल नैरोबी गया था और वहां लोक अभियोजक और आपराधिक जांच विभाग से मिला था.

उन्होंने कहा कि इस मामले में केन्याई पक्ष ने सभी संभव मदद की पेशकश की है.

बागची ने कहा, ‘हम इस मामले में बरीकी से नजर रखे हए हैं और प्रभावित परिवारों के सम्पर्क में हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हिन्द महासागर में चीनी पोत से जुड़े मामले में एक प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा कि सरकार सुरक्षा और उससे जुड़े मामलों में जरूरी कदम उठाती है.

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अक्टूबर में बताया था कि केन्या में भारत के दो नागरिकों के लापता होने के मामले में भारतीय उच्चायोग ने वहां के राष्ट्रपति विलियम सामोई रूटो से इस मामले की जांच में तेजी लाने का आग्रह किया था.

बागची ने कहा था, ‘हम दो लापता भारतीयों, जुल्फिकार अहमद खान और जायद सामी किदवई का पता लगाने के लिये केन्या की सरकार के साथ नियमित रूप से सम्पर्क में हैं.’

उन्होंने कहा था कि नई दिल्ली में केन्या के उच्चायुक्त को भी 23 अक्टूबर को मंत्रालय बुलाया गया था और ‘उन्हें इस मामले में हमारी चिंताओं से अवगत कराया गया था.’


यह भी पढ़ें: तेलंगाना चुनाव में मोदी ही होंगे भाजपा का चेहरा- उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित प्रदेश अध्यक्ष बोले


 

share & View comments