scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते शिक्षक और पटवारी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में रिश्वत लेते शिक्षक और पटवारी गिरफ्तार

Text Size:

रायपुर, 17 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर शिक्षक और पटवारी को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एसीबी के दल ने कोरबा जिले में शिक्षक विनोद कुमार सांडे को दो लाख रुपये तथा जांजगीर-चांपा जिले में पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि कोरबा के रामायण पटेल ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत की थी कि जिले के केसला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में वह प्रधानाचार्य तथा उसकी पत्नी गरिमा चौहान शिक्षक हैं।

पटेल ने शिकायत में कहा है कि जब उनकी मुलाकात बेला गांव के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक विनोद कुमार सांडे से हुई तब सांडे ने उन्हें बताया कि गरिमा चौहान का बहुत दूर के स्कूल में स्थानांतरण हो रहा है। सांडे समग्र शिक्षक फेडरेशन कोरबा का जिला अध्यक्ष भी है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि सांडे ने उनसे कहा कि उसका जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी लेनदेन का संबंध है तथा वह नजदीक के ओमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में उसकी पत्नी का स्थानांतरण करा सकता है। इसके एवज में सांडे ने पटेल से दो लाख रूपए रिश्वत की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि पटेल की शिकायत के बाद आज एसीबी ने सांडे को पटेल से दो लाख रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में एसीबी ने आज जांजगीर-चांपा जिले में पटवारी बालमुकुंद राठौर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि जांजगीर-चांपा निवासी सत्येंद्र कुमार राठौर ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत की थी कि जिले के पुटपुरा गांव में उनके और परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन है। उस जमीन से उनकी दो बुआ ने हक त्याग कर दिया है और उस संबंध में दस्तावेज से उनके नाम हटाने के लिये आवेदन दिया गया था।

उन्होंने बताया कि सत्येंद्र ने शिकायत की है कि एक माह बीत जाने के बाद भी पुटपुरा गांव के पटवारी बालमुकुंद राठौर ने दस्तावेज से नाम नहीं हटाया तथा इस कार्य के एवज में उसने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।

अधिकारियों ने बताया कि सत्येंद्र की शिकायत के बाद एसीबी के दल ने पटवारी बालमुकुंद को सत्येंद्र से 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं की तहत गिरफ्तार किया गया है।

भाषा संजीव नोमान राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments