scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशआंध्र प्रदेश विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तेदेपा की नारेबाजी

आंध्र प्रदेश विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान तेदेपा की नारेबाजी

Text Size:

अमरावती, सात मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार को शोर-शराबे के साथ शुरू हुआ क्योंकि विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों ने नारेबाजी की और दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन के पारंपरिक अभिभाषण को बाधित किया।

तेदेपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के आसन के पास जाकर राज्यपाल के अभिभाषण की प्रतियां फाड़ दीं और उन्हें हवा में उछाल दिया तथा नारेबाजी की। हालांकि, राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया।

तेदेपा सदस्यों ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाए और उन पर आरोप लगाया कि वह संवैधानिक संस्थानों की रक्षा करने में विफल रहे हैं। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच में ही हालांकि तेदेपा सदस्यों ने विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।

प्रमुख विपक्षी सदस्यों ने बाद में विधानसभा की लॉबी में बैठने की कोशिश की लेकिन सदन के मार्शल ने उन्हें रोका जिससे दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। तेदेपा के सदस्य अड़े रहे और राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लॉबी में धरने पर बैठ गए।

करीब एक घंटे के संबोधन के अंत में राज्यपाल को सुरक्षित रूप से विधानमंडल भवन से बाहर ले जाया गया। इससे पहले मार्शल ने यह सुनिश्चित किया कि विरोध कर रहे तेदेपा सदस्य सुरक्षा घेरा पार न कर पाएं।

कोविड-19 महामारी के बाद यह पहली बार था जब राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद और विधानसभा की संयुक्त बैठक को प्रत्यक्ष रूप से संबोधित किया।

बाद में जब सत्र का एजेंडा तय करने के लिए विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई तो मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सदन में तेदेपा सदस्यों के व्यवहार पर गंभीर नाराजगी जताई।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments