अमरावती, 16 मार्च (भाषा) पश्चिम गोदावरी जिले में 18 लोगों की मौत के संबंध में सदन को गुमराह करने के लिए सदन के नेता वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने के साथ ही तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के 11 सदस्यों को बुधवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।
तेदेपा के विधायकों ने लगातार तीसरे दिन मौतों के बारे में विधानसभा में मुद्दा उठाया और कहा कि मुख्यमंत्री ने यह दावा करके सदन को गुमराह किया कि इन लोगों की मौत ‘‘स्वाभाविक’’ थीं, जबकि ये (मौत) वास्तव में जहरीली शराब के कारण हुई थीं।
इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया और नारेबाजी की। अध्यक्ष टी. सीताराम ने इसके बाद लगातार दूसरे दिन तेदेपा के 11 विधायकों को निलंबित करने की घोषणा की।
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.