नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि टैक्सी सेवा सरकार द्वारा नहीं बल्कि सहकारी संगठन द्वारा संचालित की जाएगी।
इससे पहले बुधवार को लोकसभा में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 पर चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने कहा था कि निकट भविष्य में सहकारी टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी जिसमें दो पहिया, टैक्सी, रिक्शा और चार पहिया वाहनों का पंजीकरण संभव होगा और लाभ सीधे चालक को मिलेगा।
उम्मीद है कि यह टैक्सी सेवा उबर और ओला जैसी होगी।
उन्होंने ‘टाइम्स नाउ समिट 2025’ में कहा, ‘‘एक सहकारी संगठन बनाया जाएगा जो यह टैक्सी सेवा प्रदान करेगा और इसका लाभ सीधे चालकों को मिलेगा। सरकार किसी भी व्यवसाय में शामिल नहीं होगी।’’
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘सहकार से समृद्धि’’ के सिद्धांतों के आधार पर, इच्छुक टैक्सी चालकों द्वारा एक टैक्सी सेवा सहकारी समिति बनाई जाएगी और प्रबंधन समिति के सदस्यों के पास होगा।
भाषा
देवेंद्र जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.