scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशबीकानेर में रिश्वत प्रकरण में वाणिज्य कर विभाग का कर सहायक गिरफ्तार

बीकानेर में रिश्वत प्रकरण में वाणिज्य कर विभाग का कर सहायक गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 14 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वतखोरी के एक मामले में सोमवार को वाणिज्य कर विभाग के एक कर सहायक (टैक्स असिस्टेंट) को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार कर सहायक पुरुषोत्तम जोशी को 50,000 रुपये रिश्वत राशि लेने के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

ब्यूरो के बयान के अनुसार परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके खिलाफ वसूली नोटिस के निपटान की एवज में जोशी ने 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी है।

ब्यूरो की टीम ने सोमवार को आरोपी को रिश्वत राशि लेने के संबंध में गिरफ्तार कर लिया।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments