इरोड (तमिलनाडु), तीन अक्टूबर (भाषा) इरोड जिले के बुरगुर वन क्षेत्र में 35 टन चीनी से लदी एक लॉरी आग लगने के कारण जलकर खाक हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह लॉरी कर्नाटक के मैसूर स्थित पंडारीपुरा चीनी कारखाने से 35 टन चीनी लेकर तमिलनाडु के तंजावुर जा रही थी। ट्रक बरगुर वन क्षेत्र से होकर जाने वाली घाट रोड से गुजर रहा था।
चालक सैयद याकूब ने बृहस्पतिवार शाम करीब 7.15 बजे थमारैकराय घाट रोड के पहले इंजन से धुआं निकलता देखा। उसने ट्रक रोका और इंजन में लगी आग को पानी डालकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जल्द ही आग लॉरी के अन्य हिस्सों में भी फैल गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन एवं बचाव सेवा के कर्मी दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाई।
आग से लॉरी और उसमें लदा सामान पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया। चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.