scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशतमिलनाडु भगदड़: मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, उपचाराधीन लोगों से मुलाकात की

तमिलनाडु भगदड़: मुख्यमंत्री ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी, उपचाराधीन लोगों से मुलाकात की

Text Size:

करूर, 28 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन चेन्नई से करूर पहुंचे और अभिनेता विजय की रैली में भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों का हालचाल जानने अस्पताल गए।

स्टालिन ने चिकित्सकों से घायलों का हालचाल जाना, घायलों को ढाढ़स बंधाया और उन्हें बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने मृतकों को पुष्पांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के विलाप और आंसुओं से वह मर्माहत हैं।

मुख्यमंत्री आधी रात के बाद चेन्नई से करूर पहुंचे। अधिकारियों ने करूर के जिलाधिकारी कार्यालय की हेल्पडेस्क से संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

भाषा खारी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments