scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशतमिलनाडु भगदड़: 38 शवों की शिनाख्त हुई, 67 घायलों का उपचार जारी

तमिलनाडु भगदड़: 38 शवों की शिनाख्त हुई, 67 घायलों का उपचार जारी

Text Size:

करूर (तमिलनाडु), 28 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार को भगदड़ में घायल हुए लोगों में से 26 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 67 लोग अभी करूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।

सेंथिल कुमार ने बताया कि दो मरीजों की हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा, ‘‘ बाकी सभी की हालत स्थिर है। एक मरीज को इलाज के लिए मदुरै के सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया गया है।’’

अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलने के बाद सेंथिल कुमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ इस हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 17 महिलाएं, 13 पुरुष, चार लड़के और पांच लड़कियां शामिल हैं। 30 शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंपा जा चुका है।’’

भर्ती लोगों के बारे में उन्होंने बताया कि 26 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है वहीं 67 घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि करूर के स्वास्थ्य केंद्र में पहले से ही 200 चिकित्सक कार्यरत हैं और अतिरिक्त व्यवस्था के तौर पर आसपास के सरकारी अस्पतालों से लगभग 149 चिकित्सक, नर्स और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।

सेंथिल कुमार ने कहा, ‘‘ भले ही करूर के सरकारी अस्पताल में पर्याप्त विशेषज्ञ मौजूद हैं, लेकिन रात का समय होने के कारण हमें तत्काल चिकित्सकीय टीम को सक्रिय करना पड़ा। शवों को उनके परिजनों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है।’’

डिंडीगुल के जिलाधिकारी एस. सरवनन ने बताया कि भगदड़ में मारे गए 39 में से 38 लोगों की शिनाख्त हो गई है, और शव उनके परिजनों को सौंपे जा रहे हैं।

सरवनन ने बताया कि एक महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जैसे ही शिनाख्त होगी, हम पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप देंगे।’’

चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. सुगंती राजकुमारी ने कहा कि 27 सितंबर को भर्ती किए गए दो लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन और दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति है और मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान किया जा रहा है।

भाषा खारी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments