चेन्नई, दो नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम़ के. स्टालिन ने रविवार को कहा कि उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल पार्टियों ने राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का प्रस्ताव पारित किया है।
स्टालिन ने कहा कि चूंकि निर्वाचन आयोग ने 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद तमिलनाडु में एसआईआर कराने के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है, इसलिए उच्चतम न्यायालय का रुख करने का निर्णय लिया गया है।
तमिलनाडु में अप्रैल 2026 तक विधानसभा चुनाव होने हैं।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा,‘‘चूंकि निर्वाचन आयोग ने 2026 के विधानसभा चुनावों के बाद पर्याप्त समय देकर बिना किसी भ्रम और संदेह के मतदाता सूची में संशोधन करने के लिए एसआईआर कराने के हमारे अनुरोध को स्वीकार नहीं किया है, इसलिए हमने आज की बैठक में उच्चतम न्यायालय का रुख करने का प्रस्ताव पारित किया।’’
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
