scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशतमिलनाडु : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत

तमिलनाडु : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत

Text Size:

चेन्नई, 25 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल नौ लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कल्लाकुरिची जिले में उलुंदुरपेट के निकट व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वैन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने के बाद छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

तिरुनावलुर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक को नींद आ गई और वैन सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।

पुलिस के मुताबिक, वाहन में सवार सभी छह लोग पुरुष थे।

कृष्णागिरी जिले में डेंकानीकोट्टई और एंचेट्टी के बीच पहाड़ी इलाके में एक दोपहिया वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई।

कृष्णागिरी के एक अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी तथा ट्रक पर सवार एक मजदूर की मौत हो गई।

दुर्घटनाओं के कारण संबंधित क्षेत्रों में कुछ समय के लिए जाम लग गया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments