चेन्नई, दो सितंबर (भाषा) चेन्नई के उत्तरी उपनगर कट्टुपल्ली में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरने से एक श्रमिक की हुई मौत के मामले में अपने साथी के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रवासी मजदूरों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और उन्होंने मंगलवार को अचानक पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस को शुरुआत में मजदूरों तक पहुंचने में दिक्कत हुई, क्योंकि विरोध प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होने के बाद, मजदूरों ने उनकी शिकायत का समाधान करने के लिए पहुंचे पुलिस दल पर अचानक पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को जुटाने के बाद पुलिस ने उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
बाद में पुलिस ने शयनागार पर धावा बोला और मजदूरों के साथ-साथ छत पर प्रदर्शन के लिए जमा हुए लोगों को हिरासत में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि हमले में शामिल 55 से ज्यादा मजदूरों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिक अमरेश प्रसाद (32) के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसकी एक सितंबर को पड़ोसी तिरुवल्लूर जिले के कट्टुपल्ली में एक इमारत से गिरने के बाद मौत हो गई थी।
भाषा सुमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.