scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशतमिलनाडु के राज्यपाल विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में बाधा डाल रहे हैं: मंत्री

तमिलनाडु के राज्यपाल विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में बाधा डाल रहे हैं: मंत्री

Text Size:

चेन्नई, 21 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी शेजियान ने राज्यपाल आर.एन. रवि पर राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में ‘बाधा डालने’ का आरोप लगाया और कहा कि अच्छा होगा कि वह इसके बजाय उच्च शिक्षा में सुधार के लिए केंद्रीय निधि सुनिश्चित करने के लिए काम करें, जो कम कर दी गई है।

उन्होंने रवि से राज्य सरकार के लिए बाधाएं पैदा करने के बजाय कुलपतियों के रिक्त पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त करने का आग्रह किया।

मंत्री ने शुक्रवार देर रात यहां एक बयान में कहा, “राज्यपाल के लगातार हस्तक्षेप से विश्वविद्यालयों का माहौल बुरी तरह प्रभावित हुआ है।”

इससे पहले, राज्यपाल ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर अन्ना विश्वविद्यालय, भारतीदासन विश्वविद्यालय और पेरियार विश्वविद्यालय के लिए कुलपति की नियुक्ति से संबंधित समिति के गठन से जुड़़ी अधिसूचना वापस लेने और समिति में यूजीसी अध्यक्ष को शामिल करने का निर्देश दिया था।

मंत्री ने राज्यपाल से संकट की स्थिति पैदा न करने का आह्वान किया और कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग केवल सिफारिशें कर सकता है और राज्य को उनका पालन करने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने रवि पर छात्रों के हितों के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्यपाल ‘राजनीति से प्रेरित’ होकर काम कर रहे हैं।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments