scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशतमिलनाडु सरकार इलैयाराजा के करियर के 50 साल का जश्न मनाएगी : स्टालिन

तमिलनाडु सरकार इलैयाराजा के करियर के 50 साल का जश्न मनाएगी : स्टालिन

Text Size:

चेन्नई, 13 मार्च (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा के सिनेमा के क्षेत्र में 50 साल पूरे होने का जश्न मनाएगी।

स्टालिन ने यह घोषणा उस समय की जब संगीतकार ने यहां मुख्यमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की।

संगीत निर्देशक ने हाल ही में लंदन में एक प्रस्तुत दी थी जिसके लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिल रही है।

स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने सरकार की ओर से इलैयाराजा की सिनेमा जगत में 50 साल की संगीत यात्रा का जश्न मनाने का फैसला किया है। ’’

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम में संगीतकार के प्रशंसक भी भाग लेंगे।

भाषा रवि कांत रवि कांत शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments