scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशतमिलनाडु सरकार पॉक्सो मामलों की सुनवाई के लिए 14 जिलों में विशेष अदालतें गठित करेगी: मंत्री

तमिलनाडु सरकार पॉक्सो मामलों की सुनवाई के लिए 14 जिलों में विशेष अदालतें गठित करेगी: मंत्री

Text Size:

चेन्नई, चार अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु सरकार पॉक्सो अधिनियम के तहत मामलों को विशेष रूप से निपटाने के लिए 14 जिलों में एक विशेष अदालत का गठन करेगी। राज्य के कानून मंत्री एस. रेगुपति ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिला न्यायाधीश के कैडर में ये अदालतें यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 के तहत मामलों की सुनवाई के लिए तीन चरणों में स्थापित की जाएंगी।

विधानसभा में अपने विभाग के लिए अनुदान की मांग पर बहस को समाप्त करते हुए मंत्री ने कहा कि तिरुनेलवेली जिले के वल्लियूर में एक अतिरिक्त जिला न्यायालय, नीलाकोट्टई (डिंडीगुल जिले में) और श्रीपेरंबदूर (कांचीपुरम जिले में) में एक अधीनस्थ अदालत तथा तिरुवल्लूर जिले के अवाडी और कुड्डालोर जिले के श्रीमुष्नम में एक जिला मुंसिफ-सह-न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय का गठन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तिरुचिरापल्ली में एक अतिरिक्त कुटुंब अदालत की स्थापना की जाएगी।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments