मदुरै, छह नवंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के 11 जिलाधिकारियों के साथ मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यान्वयन की समीक्षा की।
उप निर्वाचन आयुक्त भानु प्रकाश येतुरु, निदेशक कृष्ण कुमार तिवारी ने तमिलनाडु की मुख्य निर्वाचन अधिकारी अर्चना पटनायक व जिलाधिकारियों के साथ कार्य समीक्षा की, जो मदुरै, शिवगंगा, रामनाथपुरम, थेनी, डिंडीगुल, विरुधुनगर, तूतूकुडी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, कन्याकुमारी और पुदुक्कोट्टई के जिला चुनाव अधिकारी हैं।
बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
चार नवंबर से शुरू हुआ एसआईआर अभ्यास चार दिसंबर तक चलेगा।
मतदाता सूची में 27 अक्टूबर, 2025 तक शामिल प्रत्येक मतदाता को विशेष गणना प्रपत्र (ईएफ) प्रदान किया जाएगा, जो आंशिक रूप से पहले से भरा होगा।
बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म वितरित करने के साथ ही ईएफ का वितरण शुरू हो चुका है। वे भरे हुए ईएफ एकत्र करेंगे। इस व्यापक कार्य में बीएलओ के अलावा, बूथ लेवल एजेंट (बीएलए), जिला चुनाव अधिकारी भी शामिल हैं।
भाषा तान्या नरेश अविनाश
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
