नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु में कई स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी तमिलनाडु राज्य विपणन निगम में कथित अनियमितताओं को लेकर, मंत्री सेंथिल बालाजी और अन्य के खिलाफ धन शोधन की ताजा जांच के तहत की गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
तमिलनाडु राज्य विपणन निगम का राज्य में शराब व्यापार पर एकाधिकार है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में करीब 10 परिसरों पर छापेमारी की जा रही है जिनमें बालाजी, कुछ सरकारी ठेकेदारों और अन्य संस्थाओं से जुड़े परिसर भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जांच तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) में कथित अनियमितताओं से जुड़ी है।
ईडी तमिलनाडु के बिजली मंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता की भूमिका की जांच कर रहा है, जो राज्य परिवहन विभाग में ‘‘नौकरी के बदले नकदी घोटाले’’ जैसे पहले के धन शोधन मामले की जांच के दायरे में रहे हैं।
इस मामले में संघीय एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया और वर्तमान में वह जमानत पर बाहर हैं।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.