चेन्नई, 10 मई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से आयोजित एक विशाल रैली का नेतृत्व किया।
इस रैली में राज्य के मंत्री, अधिकारी, पुलिस महानिदेशक शंकर जीवाल, एनसीसी कैडेट, छात्र, एनएसएस स्वयंसेवक, पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी, पूर्व सैनिक व अन्य लोग शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने मरीना समुद्र तट से लेकर आइलैंड ग्राउंड के पास स्थित युद्ध स्मारक तक लगभग 3.7 किलोमीटर लंबी रैली निकाली। इस दौरान, सभी प्रतिभागियों ने हाथ में तिरंगा थाम रखा था।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता दिखाने के वास्ते रैली निकालने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की।
रवि ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमारा देश अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा है और आतंकवाद के हर रूप के सफाये तथा देश की संप्रभुता की रक्षा करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।”
भाषा योगेश पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.