scorecardresearch
Saturday, 3 January, 2026
होमदेशतमिलनाडु : मुख्यमंत्री स्टालिन ने 611 करोड़ रुपये की लागत से तैयार मनोरंजन पार्क का उद्घाटन किया

तमिलनाडु : मुख्यमंत्री स्टालिन ने 611 करोड़ रुपये की लागत से तैयार मनोरंजन पार्क का उद्घाटन किया

Text Size:

चेन्नई, एक दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को चेंगलपट्टू जिले के थिरुपोरुर में 611 करोड़ रुपये की लागत से तैयार एक मनोरंजन पार्क का उद्घाटन किया। इस पार्क से करीब 1,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारत के सबसे बड़े मनोरंजन और जल पार्क शृंखला ‘वंडरला हॉलिडेज’ द्वारा स्थापित वंडरला,चेन्नई में 43 विश्व स्तरीय झूले हैं। आठ थीम आधारित रेस्तरां हैं, जो प्रतिदिन 6,500 से अधिक आगंतुकों के मनोरंजन के लिए बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस पार्क का वीडियो कांफ्रेंस के जरिये उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के उद्योग मंत्री टी आर बी राजा, एमएसएमई मंत्री टी एम अनबरसन, मुख्य सचिव एन मुरुगनंदम और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इस परियोजना से 1,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे और शहर में मनोरंजन की नई परिभाषा गढ़ी जाएगी।’’

यह पार्क 64 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें वर्षा जल संचयन प्रणाली, 1,000 किलोवाट क्षमता के सौर पैनल, 32,000 वर्ग मीटर का हरित क्षेत्र तथा स्थानीय प्रजातियों के 1,000 पेड़ हैं।

वंडरला चेन्नई राज्य का पहला और देश का पांचवां ऐसा पार्क है। यह दो दिसंबर से जनता के लिए खुलेगा।

पार्क की टिकट की शुरुआती कीमत 1,489 रुपये है, जिसमें शुरुआती ऑनलाइन बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट और वैध पहचान पत्र दिखाने वाले छात्रों के को 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

भाषा तान्या धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments