scorecardresearch
Sunday, 6 April, 2025
होमदेशतमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धाजंलि दी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धाजंलि दी

Text Size:

चेन्नई, 23 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें देशभक्ति का प्रतीक बताया।

स्टालिन ने ट्वीट किया, ”भारत में लाखों लोगों के लिए देशभक्ति के प्रतीक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि। उनकी प्रसिद्धि सूर्य की किरणों की तरह पूरे देश में व्याप्त है। आइए, उनके द्वारा फैलाए गए देशभक्ति के प्रकाश के साथ आगे बढ़ें।’’

स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने यहां मरीना समुद्र तट पर सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा के पास लगाई गई तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि नेताजी बंगाल के शेर और देश के लौह पुरुष थे।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बोस की जयंती के मौके पर आयोजित आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लिया।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments