तिरुपुर, 11 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने रविवार को कहा कि पुलिस ने उनकी पार्टी को मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने दिखा दिया कि उसे राष्ट्रीय ध्वज पसंद नहीं है।
अन्नामलाई ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘हर घर तिरंगा’ अपील और पार्टी की देश भर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने की योजना का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा, “यह भाजपा का झंडा नहीं है और सभी का स्वागत है। यात्रा में वाहन और राष्ट्रीय ध्वज होंगे। यह तिरंगा यात्रा है और इसका उद्देश्य लोगों में (बेहतर) जागरूकता पैदा करना और सभी घरों पर फहराते राष्ट्रीय ध्वज को देखना है।”
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, “यह एक बहुत आश्चर्य की बात है, जो सिर्फ तमिलनाडु में हुई है। द्रमुक के लोगों के लिए राष्ट्रीय ध्वज खुद एक समस्या है। देखिये कि वे किस तरह दिखा रहे हैं कि उन्हें राष्ट्रीय ध्वज पसंद नहीं है। यात्रा के लिए अनुमति न देकर उन्होंने फिर से अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है। ”
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.