scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशतहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण सफलतापूर्वक हुआ : एनआईए

तहव्वुर हुसैन राणा का प्रत्यर्पण सफलतापूर्वक हुआ : एनआईए

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा का ‘‘सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण’’ कराया है।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाने के लिए वर्षों के सतत एवं ठोस प्रयासों के बाद यह प्रत्यर्पण हुआ है।

बयान में कहा गया, ‘‘यूएसडीओजे, अमेरिकी स्काई मार्शल की सक्रिय सहायता से एनआईए ने संपूर्ण प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान अन्य भारतीय खुफिया एजेंसियों, एनएसजी के साथ मिलकर काम किया, जिसमें भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने भी मामले को सफल निष्कर्ष तक ले जाने के लिए अमेरिका में अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय किया।’’

यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि राणा दिल्ली लाया जा चुका है। हालांकि, एजेंसी ने इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा।

भाषा नेत्रपाल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments