scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसुर साम्राज्ञी का तमिलनाडु से संबंध : शिवाजी गणेशन, इलैयाराजा और ‘वडई ओसई’

सुर साम्राज्ञी का तमिलनाडु से संबंध : शिवाजी गणेशन, इलैयाराजा और ‘वडई ओसई’

Text Size:

चेन्नई , छह फरवरी (भाषा) सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर तमिल सिनेमा के दिवंगत अभिनेता शिवाजी गणेशन (1927-2001) को अपना बड़ा भाई मानती थीं। ना सिर्फ उन दोनों में, बल्कि उनके परिवार के बीच भी एक मजबूत दोस्ताना संबंध था।

मनोरंजन उद्योग विशेषज्ञ एम भारत कुमार ने कहा कि तमिल लोग, उनके रोमांटिक गीत ‘वड़ई ओसई’ को कभी नहीं भूलेंगे। अभिनेता कमल हासन की 1988 में आई फिल्म ‘सत्या’ के इस गीत का संगीत इलैयाराजा ने तैयार किया था। एस पी बालासुब्रह्मण्यम और लता मंगेशकर का यह युगल गीत दशकों बाद भी लोगों की जुबान पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘लता जी के उतार-चढ़ाव वाले सुरों का मिश्रण रोमांटिक गीत ‘वड़ई ओसई’ के लिये पूरी तरह से उपयुक्त रहा है…।’’

फिल्म समीक्षकों ने कहा कि लता ने 1950 के दशक से तमिल गीत गाये थे, जो हिंदी फिल्मों के कुछ तमिल रीमेक के लिए थे और इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

भारत ने कहा, ‘‘तमिल फिल्म में उनका पहला गीत 1987 में आया था और यह शिवाजी प्रोडक्शन की प्रभु अभिनीत फिल्म आनंद थी, जिसमें संगीत इलैयाराजा ने दिया था।

गणेशन के बेटे राम कुमार ने बताया कि महान गायिका उनके पिता को अपने बड़े भाई जैसा मानती थी।

उन्होंने बताया, ‘‘हर साल वह दीपावली पर परिवार के लिए तोहफे भेजा करती थीं और उनके पिता भी सीरवारीसाई (भाई द्वारा बहन को भेजा जाने वाला परपंरागत तोहफा) भेजते थे। ’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments