scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशझारखंड के पलामू में विवाहिता की संदिग्ध मौत

झारखंड के पलामू में विवाहिता की संदिग्ध मौत

Text Size:

मेदिनीनगर, छह फरवरी (भाषा) झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के निमसी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आज तड़के एक विवाहित महिला की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिये भेज दिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान अनिता देवी (27) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज सुबह विवाहिता के शव को उसके घर से बरामद कर उसे अत्यंत परीक्षण के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा है ।

उन्होंने बताया कि कल रात पति गुड्डू से उसका भोजन गर्म करने को लेकर विवाद हुआ था । उनके अनुसार कल ही सुबह विवाहिता अपने पति और पारिवारिक सदस्यों के साथ गढ़वा मेला देख कर शाम को लौटी थी ।

पुलिस ने बताया कि मेला से लौटने पर भोजन बनाने को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। बाद में पति ने उसे खाने को दिया ।

पुलिस के समक्ष उसके पति एवं अन्य ने महिला के जहर खाकर खुदकुशी करने के दावे किए हैं, जबकि महिला के मायके वाले उसे जहर देकर मारने का दावा कर रहे हैं।

पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है । फिलहाल किसी के गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं है ।

भाषा सं इन्दु

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments