scorecardresearch
Thursday, 30 May, 2024
होमदेशलोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सातों कांग्रेस सांसदों के निलंबन को किया रद्द

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सातों कांग्रेस सांसदों के निलंबन को किया रद्द

सदन में कदाचार के आरोप में सात कांग्रेस सांसदों को निलंबित किया गया था. सदन के सुचारू संचालन को लेकर संसद में ओम बिड़ला की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कांग्रेस के सात लोकसभा सांसदों के निलंबन को रद्द कर दिया. सदन में कदाचार के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया था. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से यह खबर आ रही है.

इससे पहले सदन के सुचारू संचालन को लेकर संसद में ओम बिड़ला की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई.

वहीं कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों के निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए निचले सदन में बुधवार को कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सका.

सुबह सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही कांग्रेस एवं द्रमुक के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए और कांग्रेस के सात सदस्यों का निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक नेता टीआर बालू अपने स्थान पर खड़े होकर कुछ कहने की कोशिश करते हुए देखे गए, हालांकि पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया.

कांग्रेस एवं द्रमुक सदस्यों ने ‘निलंबन वापस लो’, ‘गृह मंत्री सदन में आओ’ और ‘गृह मंत्री इस्तीफा दो’ के नारे लगाए.

सदन में नारेबाजी जारी रहने के बीच सोलंकी ने करीब 11:10 बजे कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

सदन की बैठक 12:30 बजे पुन: शुरू हुई तो कांग्रेस के हिबी इडेन, मोहम्मद जावेद समेत पार्टी के अन्य सदस्य आसन के पास आकर निलंबित सदस्यों की सदन में वापसी का मुद्दा उठाने लगे.

पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कुछ ही मिनट बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 1:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

गौरतलब है कि कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला को गत बृहस्पतिवार को सदन का अनादर करने और ‘घोर कदाचार’ के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया.

share & View comments