scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशभाजपा से निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए

भाजपा से निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए

Text Size:

कोलकाता, आठ मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार ने मंगलवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया। वह पिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल में भगवा दल के नेतृत्व की लगातार आलोचना कर रहे थे।

मजूमदार को टीएमसी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे एक दिन पहले मजूमदार ने भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी से मुलाकात की थी और कहा था कि दोनों के बहुत अच्छे रिश्ते हैं और उन्होंने राजनीति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

मजूमदार यहां पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए।

उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम ने पार्टी का झंडा दिया। पार्टी में उनका स्वागत करते हुए बनर्जी ने कहा, “ जयप्रकाश मजूमदार टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे।”

2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद वह उसे छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

उन्होंने कहा, “ मैं उस विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहता हूं जिसकी शुरुआत ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में की है।”

प्रदेश भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने संपर्क करने पर कहा कि जयप्रकाश को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, क्योंकि पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों के लिए स्थान नहीं है।

जयप्रकाश मजूमदार और रितेश तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा ने जनवरी में निलंबित कर दिया था।

पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा के पांच विधायक पाला बदलकर टीएमसी में शामिल हो चुके हैं। इनमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे मुकुल रॉय भी शामिल हैं।

पिछले साल पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए थे। इससे कुछ महीने पहले ही उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments