scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअक्टूबर-दिसंबर के त्यौहारी सीजन में 46 फीसदी भारतीय बना रहे घूमने का कार्यक्रम : सर्वेक्षण

अक्टूबर-दिसंबर के त्यौहारी सीजन में 46 फीसदी भारतीय बना रहे घूमने का कार्यक्रम : सर्वेक्षण

लोकलसर्किल के सर्वेक्षण के मुताबिक, हालांकि बाहर घूमने की योजना बना रहे लोगों में से अभी तक केवल 6% लोगों ने ही अपनी बुकिंग आदि कराई है, और अन्य लोग आखिरी मिनट में किसी फायदेमंद डील का इंतजार कर रहे हैं या फिर सड़क मार्ग से यात्रा करने का मन बनाए हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली : एक कम्युनिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोकलसर्किल्स की तरफ से किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, अक्टूबर और दिसंबर के बीच आने वाले त्यौहारी सीजन के दौरान लगभग आधे भारतीय यात्रा पर निकलने की तैयारियां कर रहे हैं.

इस संख्या में मानसून के मौसम के दौरान यात्रा करने वाले लोगों की तुलना में 60 प्रतिशत की वृद्धि नजर आ रही है.

अक्टूबर और दिसंबर के बीच यात्रा की योजना के बारे में पूछे जाने पर 38 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनकी ‘इन तीन महीनों के दौरान यात्रा करने की कोई योजना नहीं है’ जबकि 16 फीसदी ने कहा कि उन्होंने अभी कुछ तय नहीं किया है.

इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया जताने वालों में 22 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनका कहना है उन्होंने ‘इन तीन महीनों के दौरान यात्रा की योजना तो बना रखी है, लेकिन फिलहाल टिकट आदि बुक नहीं कराई है और इंतजार कर रहे हैं; 18 प्रतिशत ने कहा कि उनकी ‘इन तीन महीनों के दौरान यात्रा की पूरी तैयारी है, लेकिन टिकट बुक नहीं कराया है. अभी इंतजार कर रहे हैं और यात्रा की तारीख नजदीक आने पर इस बारे में तय करेंगे और अन्य 6 प्रतिशत का कहना है कि उन्होंने न सिर्फ ‘योजना बनाई है बल्कि टिकट भी बुक करा लिया है. इसका मतलब यह है कि जो लोग यात्रा की योजना बना रहे हैं उनमें से अधिकांश आखिरी समय में किसी फायदेमंद डील का इंतजार कर रहे हैं या फिर सड़क मार्ग से यात्रा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: इस त्यौहारी सीज़न में 60% भारतीय ख़र्च को तैयार, दूसरी Covid लहर के पीक पर केवल 30% था ये आंकड़ा: सर्वे


सर्वेक्षण के लिए भारत के 331 जिलों में रहने वाले लोगों में से 19,000 से अधिक की प्रतिक्रियाएं मिलीं, जिनमें 64 प्रतिशत उत्तरदाता पुरुष थे जबकि 36 प्रतिशत महिलाएं थीं. लगभग 44 प्रतिशत उत्तरदाता टियर-1 शहरों से थे और 27 प्रतिशत टियर-2 शहरों से, 29 प्रतिशत उत्तरदाता टियर-3 शहरों और चार अन्य शहरों और ग्रामीण जिलों के रहने वाले थे.

मानसून की तुलना में बढ़ी संख्या

सर्वेक्षण से पता चला है कि आने वाले महीनों यानी अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कई त्यौहारों के मद्देनजर पर्यटन उद्योग में मानसून के मौसम यानि अगस्त-सितंबर की तुलना में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में 60 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल सकता है, जब केवल 28 प्रतिशत लोगों ने यात्रा की योजना बनाई थी.

इस सवाल के जवाब कि वे किस तरह की व्यक्तिगत यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, में 14 प्रतिशत ने कहा ‘(1) हॉलीडे डेस्टिनेशन’, 22 प्रतिशत ने कहा ‘(2) परिवार और दोस्तों से मिलेंगे’ और 9 प्रतिशत ने कहा ‘(3) अन्य यात्रा’. चार-चार प्रतिशत ने विकल्प 1 और 2 और 2 और 3 को चुना, जबकि 6 प्रतिशत ने विकल्प 1 और 3 चुना. चार प्रतिशत लोगों ने तीनों ही विकल्पों को चुना.

कुल मिलाकर कहा जाए तो सर्वेक्षण के मुताबिक 34 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने ‘परिवार और दोस्तों से मिलने’ की योजना बनाई है, 28 प्रतिशत किसी ‘हॉलीडे डेस्टिनेशन’ पर जाना चाहते हैं और 23 प्रतिशत ‘अन्य जगहों की यात्रा’ करना चाहते हैं.’

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी, तेंदुलकर जैसे भारतीयों ने लगाया हुआ है विदेशी कंपनियों में पैसा, ‘पेंडोरा पेपर्स’ में खुलासा


 

share & View comments