scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'तो आप अपना सिद्धांत दीजिए', SC ने डार्विन, आइंस्टीन के सिद्धांत को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

‘तो आप अपना सिद्धांत दीजिए’, SC ने डार्विन, आइंस्टीन के सिद्धांत को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि वैज्ञानिक सिद्धांतों को चुनौती देने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका दायर नहीं की जा सकती.

Text Size:

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को डार्विन के विकासवाद के सिद्धांत और द्रव्यमान और ऊर्जा की समतुल्यता व्यक्त करने वाले आइंस्टीन के विशेष सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती देने वाली जनहित याचिका खारिज कर दी.

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने कहा कि वैज्ञानिक सिद्धांतों को चुनौती देने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत रिट याचिका दायर नहीं की जा सकती.

कोर्ट के मुताबिक याचिकाकर्ता राज कुमार यह साबित करना चाहता था कि आइंस्टीन के विशेष सापेक्षता के समीकरण (E=MC2) और विकास के डार्विनियन सिद्धांत गलत थे और उन्होंने कहा कि वह इस उद्देश्य के लिए अपने तर्क रखने के लिए एक मंच चाहता था.

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने व्यक्तिगत रूप से पेश हुए याचिकाकर्ता से कहा कि अगर वह मानते हैं कि वे सिद्धांत गलत थे, तो सुप्रीम कोर्ट को इससे कोई लेना-देना नहीं है.

न्यायमूर्ति कौल ने कहा, “यदि यह आपका विश्वास है, तो आप अपने विश्वास का प्रचार कर सकते हैं. यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत एक रिट याचिका नहीं हो सकती है, जो मौलिक अधिकारों के मुद्दों का निपटारा करती है.”


यह भी पढ़ें : ‘रेल सुरक्षा में सुधार के नाम पर सरकार नाटक कर रही’- सामना ने बिहार ट्रेन हादसे को लेकर कसा तंज


ये कहता है डार्विन के विकासवाद का सिद्धांत 

डार्विन द्वारा प्रस्तावित विकासवाद का सिद्धांत कहता है कि सभी जीवित प्राणी प्राकृतिक चयन के माध्यम से विकसित हुए हैं. आइंस्टीन का एक प्रसिद्ध समीकरण कहता है कि ऊर्जा और द्रव्यमान (पदार्थ) विनिमेय हैं.

जब जनहित याचिका सुनवाई के लिए पीठ के समक्ष आई तो भगवा वस्त्रों में राजकुमार नामक एक व्यक्ति अदालत कक्ष में आया और कहा कि उसने स्कूल और कॉलेज में डार्विन और आइंस्टीन के सिद्धांत के बारे में पढ़ा है, लेकिन उसने पाया कि उसने जो पढ़ा वह गलत है.

तब पीठ ने कहा, ‘‘तो आप अपना सिद्धांत प्रतिपादित कीजिए. उच्चतम न्यायालय क्या कर सकता है? आप कह रहे हैं कि आपने स्कूल में कुछ पढ़ा. आप विज्ञान के छात्र रहे हैं. अब आप कह रहे हैं कि सिद्धांत गलत हैं. अगर आपको ऐसा लगता है तो उच्चतम न्यायालय इसमें कुछ नहीं कर सकता. अनुच्छेद 32 के तहत आपके मौलिक अधिकार का उल्लंघन कैसे है.’’


यह भी पढ़ें : इज़रायल के लोकल लोगों ने तेल अवीव में किया प्रदर्शन, सरकार से हमास के साथ बंधकों की अदला-बदली की मांग


 

share & View comments