scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअयोध्या में CM योगी का मंदिर, सुबह-शाम हो रही आरती, अखिलेश ने पूछा- पहले कौन

अयोध्या में CM योगी का मंदिर, सुबह-शाम हो रही आरती, अखिलेश ने पूछा- पहले कौन

मूर्ति में सीएम योगी आदित्यनाथ भवगवान राम के रूप में धनुष-बाण लिए नजर आ रहे हैं. उनके सिर के पीछे दिव्य सूर्य चक्र नजर आ रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भगवान के रूप में पूजा हो रही है. अयोध्या के भरतकुंड के नजदीक मौर्य का पुरवा में सीएम योगी का नाम का मंदिर बना है और मंदिर में योगी की मूर्ति भगवान के रूप में स्थापित की गई है.

मूर्ति में सीएम योगी आदित्यनाथ भवगवान राम के रूप में धनुष-बाण लिए नजर आ रहे हैं. उनके सिर के पीछे दिव्य सूर्य चक्र नजर आ रहा है.

एक ट्विटर यूजर सत्यजीत पवार के मुताबिक अयोध्या में योगी आदित्यनाथ के समर्थक ने सीएम योगी के मंदिर का निर्माण कराया है. मंदिर में योगी की मूर्ति की रोज पूजा, भजन और आरती होती है. यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें घंटी बजाते हुए एक शख्स भगवान के रूप में स्थापित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आरती कर रहा है और पृष्ठभूमि में आरती का गीत बज रहा है.

मौर्या जो को 32 साल के हैं वह द वीक की रिपोर्ट में खुद को योगी का प्रचारक बताते हैं. साथ ही यूट्यूबर भी बताते हैं जो पार्टी के लिए ढेर सारे गाने बनाए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि मूर्ति बनाने वाले में एक बाराबंकी और दूसरा राजस्थान से जुड़ा है.

गौरतलब है कि सालों से इस तरह के मंदिर राजनेताओं और बाकी सेलेब्रेटीज के लिए बनाए जाते रहे हैं. इस तरह का एक मंदिर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और सिने स्टार एमजी रामंचंद्रन के लिए भी बनाया गया था.

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की दक्षिणी कोलकाता में एक मूर्ति के साथ उनकी तस्वीर की पूजा की गई थी.

इसी तरहा का एक मंदिर तेलंगाना में एक पार्टी समर्थक द्वारा कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए बनाया गया था.

2015 में ऐसा ही एक मंदिर गुजरात के राजकोट के नजदीक एक गांव में बीजेपी समर्थकों के एक समूह द्वारा बनाया गया था.

वहीं इस मूर्ति पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुटकी ली है. उन्होंने ट्वीट किया है, ‘ये तो उनसे भी दो कदम आगे निकले, अब सवाल है कि पहले कौन?’


यह भी पढ़ें: ‘कैसे स्कोर करें के बजाए कैसे स्टडी करें’ – क्यों भारतीय माता-पिता विदेशी स्कूल बोर्ड चुन रहे हैं


 

share & View comments