नई दिल्ली: विश्व और भारत में कोरोना वायरस को लेकर तबाही मची हुई है. इस बीच स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक धूप लेने की सलाह दी है.
संसद भवन के बाहर मीडिया से चर्चा में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे ने कहा, ‘मैं सभी से अपील करुंगा कि सुबह 11 बजे से दो बजे तक धूप ले, इससे सभी प्रकार के संक्रमण दूर हो जाते है, विटामिन डी भी मिलता है और शरीर स्वस्थ रहता है. कोई भी वायरस धूप के सेवन से समाप्त हो जाता है इसलिए हमें धूप लेनी चाहिए.’
चौबे ने आगे कहा, देशभर में अभी तक 150 लोग कोरोना वायरस से संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए है. इनमें से अधिकांश लोग स्वस्थ भी हो रहे है. इस मामले में पीएम मोदी भी रात 8 बजे भी लोगों को संबोधित करेंगे.
#WATCH Union Minister of State for Health and Family Welfare Ashwini Kumar Choubey: People should spend at least 15 minutes in the sun. The sunlight provides Vitamin D, improves immunity and also kills such (#Coronavirus) viruses. pic.twitter.com/F80PX6VOmy
— ANI (@ANI) March 19, 2020
उन्होंने आगे कहा कि देखने में आ रहा है कि कुछ लोग सैनिटाइज़र, मास्क और दवाईयों की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे है. इन लोगों पर सरकार सख्त कार्रवाई के लिए कदम उठा रही है. सरकार की तरफ से सभी प्राइवेट आफिसों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए निर्देश दिए है.
वहीं, चौबे ने कहा लोगों को किसी भी तरह का पैनिक करने की ज़रुरत नहीं है. सरकार कदम उठा रही है. सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस से संबंधित इलाज के सामान की कोई कमी नहीं है.
कोरोना के चलते संसद भवन की कैंटीन होगी कैशलेस
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते संसद भवन परिसर में कैंटीनों को भी कैशलेस करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए कैंटीनों को कैशलेस करने के लिए एसबीआई के प्रीप्रेड कार्ड बनाए जा रहे है. इस कार्ड के जरिए ही नाश्ता,लंच,चाय आदि लिया जा सकेगा.
संसद में आम नागरिकों की इंट्री के बनाए जाने वाले पास पर पहले ही रोक लगा दी गई है. वहीं, राज्यसभा और लोकसभा सचिवालय में काम करने वाले कर्मचारियों को मास्क दिए गए है. वहीं रोज़ उनकी जांच भी की जा रही है.