scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशसुनील पंवार राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष नियुक्त

सुनील पंवार राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को डॉक्टर सुनील पंवार को अपने प्रकोष्ठ राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (आरजीपीआरएस) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।

कुणाल बनर्जी को आरजीपीआरएस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पंवार और बनर्जी की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की।

हरियाणा के करनाल से ताल्लुक रखने वाले पंवार ने हर्षवर्धन सपकाल का स्थान लिया है जिन्हें कुछ सप्ताह पहले महाराष्ट्र प्रदेश कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद यह पद रिक्त हुआ था।

पंवार इससे पहले आरजीपीआरएस की हरियाणा इकाई के प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे।

कांग्रेस ने प्रभु टोकिया को दादरा एवं नगर हवेली क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

भाषा हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments