scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशसर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर ने चिकित्सकों, अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया

सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर ने चिकित्सकों, अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया

Text Size:

मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) हाल ही में दिल की सर्जरी कराने वाले लोकप्रिय हास्य-अभिनेता सुनील ग्रोवर ने उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों की टीम और अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है।

सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद आठ जनवरी को सुनील (44) को एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। इसके बाद 27 जनवरी को उनकी बाइपास सर्जरी हुई थी।

सुनील ग्रोवर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में चिकित्सकों के साथ एक तस्वीर साझा की और अपने विचित्र अंदाज में उनका आभार व्यक्त किया।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘इस वेलेंटाइन डे से पहले मेरे दिल को दुरूस्त करने के लिए डॉक्टर रमाकांत पांडा, डॉक्टर डी सिल्वा और एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम का आभारी हूं। धन्यवाद।’’

डॉ रमाकांत पांडा की सलाह पर अभिनेता की बाईपास सर्जरी की गयी थीं। सर्जरी के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर उन्हें तीन फरवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी।

सुनील ग्रोवर ‘‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’’ और ‘‘द कपिल शर्मा शो’’ में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं।

पिछले साल, वह प्राइम वीडियो की सीरीज‍़ ‘‘तांडव’’ और जी5 की कॉमेडी सीरीज़ ‘‘सनफ्लावर’’ में नजर आए थे।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments