scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपैसे की कमी से परेशान आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड- लगान, जोधा अकबर का किया था कला निर्देशन

पैसे की कमी से परेशान आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड- लगान, जोधा अकबर का किया था कला निर्देशन

देसाई ने कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के लिए कला निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रसिद्ध फिल्म कला निर्देशक नितिन देसाई बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि देसाई का शव मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित रायगढ़ के कर्जत इलाके में उनके एन डी स्टूडियो में लटका हुआ पाया गया.

अधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस देसाई के karjat स्टूडियो पहुंची. देसाई की मौत के मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.

देसाई ने कई बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के लिए कला निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया था.

उन्हें ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘जोधा अकबर’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में कला निर्देशन के लिए जाना जाता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार नितिन ने पैसे की कमी या आर्थिक तंगी के कारण खुदखुशी की है. कर्जत के स्थानीय विधायक महेश बाल्दी के अनुसार, कला निर्देशक ने वित्तीय संकट के कारण यह कदम उठाया.

देसाई के निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “यह जानकर गहरा सदमा लगा कि भारतीय सिनेमा के विकास में बहुत बड़ा योगदान देने वाले महान प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई अब नहीं रहे.”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, देसाई अपने स्टूडियो में फंदे से लटके पाए गए. एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि फिलहाल सभी कोणों से देसाई की मौत की जांच चल रही है.

नितिन को चार बार सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है, 1999 में ‘डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर’ के लिए, उसके बाद 2000 में ‘हम दिल दे चुके सोनम’ के लिए, 2002 में ‘लगान’ के लिए और 2003 में ‘देवदास’ के लिए.


यह भी पढ़ें: VHP, बजरंग दल ने हरियाणा हिंसा के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की, बोले- ये सब बर्दाश्त नहीं


 

share & View comments