scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशझारखंड में नाबालिग की आत्महत्या जांच में निकली झूठी शान की खातिर हत्या

झारखंड में नाबालिग की आत्महत्या जांच में निकली झूठी शान की खातिर हत्या

Text Size:

मेदिनीनगर (झारखंड), 25 जनवरी (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में लगभग तीन सप्ताह पहले आत्महत्या माना जा रहा एक नाबालिग किशोरी की मौत का मामला शुरुआती जांच के बाद ‘झूठी शान के लिये की गई हत्या’ का मामला निकला। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा, पीड़िता के भाई और एक अन्य रिश्तेदार की गिरफ्तारी के बाद यह पता चला कि 17 वर्षीय किशोरी की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी। उन्होंने बताया कि किशोरी के परिवार के सदस्य उसके प्रेम प्रसंग से खुश नहीं थे।

किशोरी को पांच जनवरी को नौडीहा बाजार पुलिस थाना क्षेत्र में उसके गांव खंडार में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया था और उसकी मां ने पुलिस को सूचित किया था कि उसकी बेटी की आत्महत्या से मौत हो गई है।

पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बृहस्पतिवार को कहा कि जांच के दौरान पता चला कि यह घटना आत्महत्या का नहीं बल्कि झूठी शान की खातिर हत्या का मामला है। किशोरी के शव की पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मौत गला घोंटने से हुई थी।

उन्होने कहा कि इस मामले में किशोरी के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments