नागपुर (महाराष्ट्र), नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ‘लव जिहाद’ पर अन्य राज्यों द्वारा बनाए गए कानून का अध्ययन करेगी, लेकिन प्रदेश में फिलहाल इस तरह का कानून लाने का फैसला नहीं किया गया है।
हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने फडणवीस से ‘‘लव जिहाद’’ पर सवाल किया था कि क्या राज्य सरकार राज्य विधानमंडल के आगामी शीतकालीन सत्र के दौरान इस विषय पर कानून बनाने की योजना बना रही है।
‘‘लव जिहाद’’ एक शब्द है, जिसका इस्तेमाल अक्सर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता करते हैं और आरोप लगाते हैं कि मुस्लिम पुरुष शादी के माध्यम से हिंदू महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए लुभाने के एक तरीके के रूप में करते हैं।
फडणवीस ने कहा, ‘‘हम इस पहलू की जांच कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन, हम इस पहलू पर विभिन्न राज्यों द्वारा बनाए गए कानूनों का अध्ययन करने जा रहे हैं।’’
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और गुजरात सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के एक समूह ने या तो मौजूदा कानूनों में संशोधन किया है या ‘‘लालच, बल प्रयोग, धोखे से या जबरन’’ धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए नया कानून बनाया है।
अवसंरचना परियोजनाओं पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने नागपुर मेट्रो रेल के दूसरे चरण और 2,000 करोड़ रुपये की नाग नदी कायाकल्प योजना को मंजूरी दी है। उन्होंने राज्य को इन परियोजनाओं का तोहफा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।
राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आमतौर पर महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में आयोजित किया जाता है।
भाषा सुरभि दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.