scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशनदी में नहाते समय छात्र की डूबकर मौत

नदी में नहाते समय छात्र की डूबकर मौत

Text Size:

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 28 अगस्त (भाषा) दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से गोवर्धन घूमने आए एक छात्र की रविवार को मानसी गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक निरंजन सिंह बस से 48 छात्रों का टूर लेकर गोवर्धन पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह छात्रों ने मुकुट मुखारबिंदु मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन किए और स्नान के लिए मानसी गंगा में उतरे। उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान तरुण, तुषार और आशुतोष पानी में डूबने लगे। उन्हें डूबता देख अन्य छात्रों ने शोर मचाया।

सूत्रों के अनुसार, शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने छात्रों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सिर्फ तुषार और आशुतोष को तो सकुशल बाहर निकालने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि तरुण (18) की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments