scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशरामपुरहाट घटना के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी: मंत्री

रामपुरहाट घटना के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी: मंत्री

Text Size:

कोलकाता, 22 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार में संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट में आठ लोगों की जलकर मौत होने की घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य की छवि बिगाड़ने की यह बड़ी साजिश है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एडीजी (सीआईडी) ज्ञानवंत सिंह की अगुवाई में एक विशेष जांच दल का गठन किया है। मंत्री ने कहा कि शहरी विकास और परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। घटना के बारे में सदन में बयान देते हुए चटर्जी ने कहा कि सरकार प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास भी उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि रामपुरहाट पुलिस थाने के प्रभारी और सब डिविजनल पुलिस अधिकारी को ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा उप जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहले ही मौके पर पहुंच चुके हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार क्षेत्र में हालात को सामान्य करने का प्रयास भी कर रही है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तड़के आठ लोगों के घरों में आग लगने से उनकी मौत हो गई। इस घटना से कुछ घंटे पहले सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत नेता की हत्या हुई थी।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments